जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में मंगलवार की रात प्रशासनिक अधिकारियों ने छापामारी की है। इस दौरान लगभग ढाई घंटे तक छापामारी चली। एक-एक वार्ड की गहन तलाशी ली गई। लेकिन, कहीं कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। यह छापामारी डीसीएलआर गौतम कुमार के नेतृत्व में हुई है। इसके अलावा छापामारी में डीएसपी हेडक्वार्टर लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम भी मौजूद रहे। छापामारी के दौरान अधिकारियों ने जेल के सभी वार्ड की तलाशी ली है। लेकिन, बताया जा रहा है कि जेल से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।
छापामारी के दौरान जेल में हड़कंप मचा रहा। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की गई है। घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद कैदियों पर मोबाइल का इस्तेमाल करने के आरोप लगाते रहे हैं। इन्हीं आरोपियों के बीच यह छापामारी हुई है। छापामारी के दौरान जिला प्रशासन ने पूरे जेल परिसर को सुरक्षा घेरे में लिया और उसके बाद एक-एक वार्ड की तलाशी ली गई। गौरतलब है कि जिला प्रशासन अक्सर घाघीडीह जेल में छापामारी करता रहता है।