जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीडीह रामलीला मैदान बजरंग बली मंदिर के सामने एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो अचानक पलट गई. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में दो लोग सवार थे दोनो बाल बाल बच गए. दोनो लोगों को हल्की चोट आई है. वो तो भगवान का शुक्र था कि बड़ी घटना टल गया. नही तो कुछ भी हो सकता था. वही स्कॉर्पियो को क्रेन की सहायता से वापस उठाया गया।
https://www.facebook.com/share/v/kiL7PpUgwDNu9GCQ/?mibextid=xfxF2i
Advertisements