जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. यहां आए दिन कोई ना कोई घटनाएं मरीजों को लेकर होती रही है. वही ताजा मामला परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी की रहने वाली महिला ने डिलीवरी के कुछ घंटे बाद ही दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर लापरवाही का आरोप।लगाया है. मां शोभा ने बताया कि मृतका निकिता (20) को एमजीएम अस्पताल में।बुधवार सुबह भर्ती कराया गया था में बेटे को जन्म दिया. वही शाम में उसने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के पीछे डॉक्टर ने चेस्ट में पानी का भर जाना बताया है।
वही मृतका की मां का कहना है कि उसे एक बूंद भी पानी नहीं दिया गया।था. महिला को डिलीवरी के बाद वार्ड में शिफ्ट करने दिया गया, जिसके बाद किसी भी डॉक्टर ने उसकी जांच करने नहीं आये. वहीं डॉक्टरों ने यह भी बताया था कि महिला को खून की कमी है. इसके बाद नर्स ने मृतका को दो सलाइन चढ़ाया था. इसके बाद ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने।हंगामा करते हुए डॉक्टरों की लापरवाही के बाद जांच की मांग की है. वही वही एमजीएम अस्पताल में इससे पूर्व भी आदित्यपुर मांझी टोला की।महिला की नॉर्मल डिलीवरी के बाद मौत हो गई थी. जिसमें परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।