जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में नए साल का जश्न मना रहे तीन युवकों के साथ एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टेल्को स्टेडियम के पास देर रात करीब दो बजे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
घटनास्थल पर ही 20 वर्षीय रोशन कुमार, जो टेल्को थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के पास रोड नंबर एक के 2/15 में रहता था, की मौत हो गई. वहीं, टाटा कमिंस के कर्मचारी के बेटे 20 वर्षीय आयुष चौहान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीसरा युवक, 20 वर्षीय आयुष कुमार मिश्रा, गंभीर हालत में टीएमएच के आइसीयू में भर्ती है. जहां उसका इलाज चल रहा है।