जमशेदपुर : कहते हैं, जिसकी लाठी उसकी भैंस। जी हां यह सच बात जेएनएसी पर लागू होता है। जमशेदपुर शहर में जेएनएसी अवैध निर्माण रोकने, या यूं कहें अपने “मकसद “को साधने के लिए लोगों के भवन निर्माण पर रोक लगा रही है। ऐसे में ठीक शहर के बीचो- बीच बिष्टुपुर जे रोड में नक्शा विचलन कर सात मंजिला भवन का निर्माण हो गया और जेनसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। इस 7 मंजिले भवन में पार्किंग स्थल तक को कमर्शियल यूज़ किया जा रहा है।
BREAKING NEWS : नक्शा विचलन कर सात मंजिला भवन बन के तैयार, जेएनएसी को खबर तक नहीं….आखिर ऐसा क्यों…?
जबकि इस इलाके में सात मंजिला भवन बनाने का नक्शा पास नहीं है। नियंता पार्किंग क्षेत्र को भी कमर्शियल यूज में नहीं लाया जा सकता है।अब आप समझ सकते हैं कि सात मंजिला भवन बनाने वाला कितना पावरफुल है या जेएनएसी कितना कमजोर। अगर जेएनएसी कमजोर नहीं है तो यह भवन को बनवाने वाले कौन अधिकारी जीम्मेवार है, यह जांच का विषय है। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इससे अन्य अधिकारी गैरकानूनी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे।