जमशेदपुर : सोनारी कागलनगर दिनबंधु अपार्टमेंट निवासी रिंकू पारिया ने बिल्डर सुमित शर्मा पर धोखाधड़ी और चोरी आरोप लगाया है. महिला ने विगत बुधवार को इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है. रिंकू पारिया के अनुसार वर्ष 2019 में उन्होंने बिल्डर सुमित शर्मा से 18 लाख रुपये में फ्लैट खरीदने का समझौता किया था. जिसके एवज महिला बिल्डर को 13 लाख रुपये दे चुकी है. बिल्डर द्वारा फ्लैट का मरम्मत नहीं किया गया है. फ्लैट मरम्मत करने के बाद पांच लाख रुपये देने की बात कही है. बिल्डर टालमटोल कर रहा. इस कारण वह किराये के फ्लैट में रह रही है. रिंकू पारिया ने आरोप लगाया है कि 15 अगस्त की रात बिल्डर व उसके सहयोगियों के द्वारा घर से गहना नगद रुपये व महंगे समान की चोरी करायी गई है. महिला ने बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिल्डर एक नंबर का धोखाधड़ी वाला आदमी मेरे अलावा न जाने और कितने लोगों को इस तरह से पैसा लेकर फ्लैट न देना हड़प लेना जैसे घिनौना कार्य को अंजाम दे चुका है. महिला ने बिल्डर पर अरोप लगाते हुए कहा कि बिल्डर न जाने और कितने लोगों को एक फ्लैट को दो तीन लोगों को बेचकर पैसा को डकार गया है. महिला ने फ्लैट को दिलाने के लिए गुहार लगाई है।
