जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत माहुलबेड़ा चौक के समीप बीते दिन 10 जनवरी रविवार को देर रात करीब 12 बजे के लगभग एक काले रंग की हीरो स्पलेंडर गाड़ी संख्या (JH 05 DF 0261) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक में एक नाबालिग बच्ची समेत कुल 3 नाबालिग सवार थे. घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. और बाइक पर सवार तीनों नाबालिग बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय युवकों और पुलिस की पीसीआर वैन की मदद से तीनो को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने की वजह से तीनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि माहुलबेड़ा चौक के समीप हाइवा में बाइक ने नियंत्रण खोकर पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीनों नाबालिग बुरी तरह से जख्मी हो गए।
वही इलाज के दौरान सन्नी कुमार जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष बताया जा रहा है. उसकी सोमवार को मौत हो गई. वही एक नाबालिग बच्ची बिंदिया जिसकी उम्र 14 वर्ष और एक नाबालिग बच्चा सोनू उम्र 16 वर्ष दोनों का इलाज चल रहा है।
“अब सवाल यह उठता हैं. कि दुर्घटना में तो तीन नाबालिग बच्चें घायल हुए. एक की जान भी चली गई. और घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है. किसी के बच्चे का चले जाने का दर्द क्या होता है. मां बाप से बेहतर कोई नहीं जान सकता है. लोकतंत्र सवेरा न्यूज़ का सवाल यह है कि आखिर नाबालिग को इतनी रात को गाड़ी चलाने की अनुमति किसने दी ?? अभिभावक होने के नाते आपने उसको माना क्यों नहीं किया ?? अगर आप अपने बच्चे पर ध्यान रखते तो शायद ये दिन न देखना पड़ता ?? और तो और एक बाइक पर 2 नाबालिग लड़के एक नाबालिग युवती कैसे सवार थी और इतनी रात को कहा जा रहें थे ?? मेरा सवाल किसी के दिल को ठेस पहुंचाना नहीं है और न किसी को परेशान करना मेरा सवाल बस समाज को सही दिशा में ले जाना है..”
Advertisements