आजादनगर में किराये के मकान में चल रही नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी गयी है. फैक्ट्री में काम करने वाले दो युवक फरार हो गये. यहां से बड़ी मात्रा में शराब और शराब बनाने का सामान बरामद किया गया है. संचालनकर्ता, शराब के अवैध व्यापार और इससे शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है.
ऋषभ गर्ग, ग्रामीण सह प्रभारी सिटी एसपी
जमशेदपुर : आजादनगर थानांतर्गत रोड नंबर 17 में किराये के मकान से संचालित नकली शराब फैक्ट्री मानगो पुलिस की छापेमारी में पकड़ी गयी है. थाना प्रभारी विनय के नेतृत्व में छापेमारी में 100 बोतल पैक शराब, अलग-अलग कंपनी का स्टीकर,10 ड्रम स्पिरिट, पैकिंग पेपर, स्टीकर, सैकड़ों खाली बोतल, ढक्कन व शराब बनाने के प्रयोग में लाये जाने वाली सामग्री जब्त की गयी. यहां काम कर रहे दो युवक पुलिस के सामने से फरार होने में सफल रहे. मकान मालिक कमल के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. 100 पेटी बरामद शराब की करीब पांच लाख रुपये आंकी गयी है. शराब बनाने से लेकर पैक करने के उपयोग में लायी जाने वाली सामग्रियों कीमत नौ लाख रुपये आंकी गयी है।
Advertisements
Advertisements