https://www.facebook.com/share/v/1BCLmxxvEt/
रांची : राजधानी रांची के नगड़ी में आदिवासी समाज के लोग हल जोतो अभियान को सफल बनाने के लिए आदिवासी समाज के लोगों को नगड़ी पहुंचना था. जैसे ही सरायकेला और जमशेदपुर के साथ तमाम जिला से लोग नगड़ी जानें के लिए निकले थे. बताया जा रहा है कि सभी जिला में प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया. सरायकेला की कांड्रा थाना पुलिस ने सरायकेला जिला पर्षद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को डिटेन किया है. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र और घाटशिला के भाजपा पूर्व प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को तमाड़ में पुलिस ने डिटेन किया है. वैसे नगड़ी जाने वाले सभी काफीले को पूरे राज्य में रोक दिया गया है. आपको बता दे की नगड़ी जिस स्थल पर ये कार्यक्रम होना है वहां ब्रैकेटिंग कर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।