जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर अमलतास सिटी (भूमिहार मेंशन) में यूपी के मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर से पहले पुलिस ने जुगसलाई के राहुल को पकड़ा था. राहुल अपराधी डब्लू मिश्रा (अभी मृत) का सदस्य है. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में मारे गए अनुज कन्नौजिया को शहर में लेकर घुमाने का काम राहुल करता था. राहुल ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि गणेश सिंह के गिरिडीह जेल से बाहर निकलने की सूचना पर पूरा गैंग गिरिडीह गया था।
वहां रेकी की, लेकिन गणेश सिंह के पहले ही निकल जाने से प्रयास विफल हो गया. इसके बाद अनुज अपने साथियों के साथ गोविंदपुर में आकर रहने लगा. भूमिहार मेंशन में वह अकेले रहता था. लेकिन उसके गिरोह में शामिल सभी सदस्य आसपास में रहते थे. सभी ने मानगो डिमना रोड निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स में गणेश सिंह के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने का प्लान बनाया था. पूरा गैंग ही उसके घर पर धावा बोलने वाला था. इससे पहले अनुज कन्नौजिया का शनिवार की रात को एनकाउंटर हो गया. फिलहाल पुलिस अनुज कन्नौजिया से जुड़े हुए सभी लोगों की तलाश में जोर शोर से जुट गई है।