जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत आईएसडब्ल्यूपी के पास नया रोड स्थित डीजीएम मुकेश कुमार के घर में पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने पत्नी के घर के अंदर घुसते ही हथियार की नोक पर ₹10000 और सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। जाते-जाते धमकाने के लिए हवाई फायरिंग भी कर डाली। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर डीएसपी सिटी सुधीर कुमार, टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मुकेश और उनकी पत्नी को पुलिस ने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फूटेज भी दिखाया, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।
बताया जाता है कि मुकेश की पत्नी अपने बेटे के साथ बाहर गई थी। रात 11.30 बजे वे लोग वापस लौटे।गेट खोलकर जैसे ही घर के अंदर घुसे. वैसे ही पीछे से चार की संख्या में बदमाश भी घर में घुस गए। उनमें से एक ने हथियार निकाला और रुपयों की मांग करने लगे। 10 हजार नकद देने के बाद एक बदमाश की नजर सोने की चेन पर गई। उसने मुकेश की पत्नी को आंटी कहते हुए चेन मांगी। मुकेश की पत्नी ने गले से सोने की चेन निकालकर बदमाश को दे दी।इसके बाद सभी बदमाश घर से निकल गए. जाते-जाते हवाई फायरिंग की।
Advertisements