जमशेदपुर : जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने 9 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. वहीं, कई पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग भी की है. इसके तहत गोलमुरी थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह को हटाकर पटमदा का अंचल निरीक्षक बनाया गया है. वहीं, जुगसलाई थाना प्रभारी को हटा दिया गया है. जुगसलाई थाना प्रभारी राजन कुमार को गोलमुरी थाना प्रभारी बनाया गया है. आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को हटाकर बिष्टुपुर यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं, जमशेदपुर कोर्ट के सुरक्षा प्रभारी चंदन कुमार को आजादनगर का थाना प्रभारी बनाया गया है. जमशेदपुर साइबर थाना के थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार को जुगसलाई का यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है. जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद को हटाकर जमशेदपुर का साइबर थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, सीसीआर में पदस्थापित इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास को जुगसलाई थाना प्रभारी बनाया गया है।
गोलमुरी पुलिस लाइन से संजय कुमार को सीसीआर भेजा गया है. गोलमुरी पुलिस लाइन के राजेंद्र मुंडा को जमशेदपुर कोर्ट का सुरक्षा एवं एसआइपीयू प्रभारी बनाया गया है. यह तबादला को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. इन तबादलों पर डीआइजी कोल्हान का अनुमति प्राप्त है।