जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के पोर्टिको क्षेत्र में गुरुवार की रात ठेकाकर्मी बागबेड़ा रेलवे ट्राफिक कॉलोनी निवासी शंकर यादव की मौत हो गई. वह प्लेटफार्म नंबर एक में वीआईपी एसी लाउंज में काम करता था. बीती रात वह घर से ड्यूटी के लिए निकला और स्टेशन में यह हादसा हो गया. शंकर के जमीन पर गिरने के बाद स्थानीय किसी व्यक्ति ने उसके मोबाइल से उसके घर में फोन किया. उसके बाद छोटा भाई राहुल यादव परिजनों के साथ मौके पर आया. वह शंकर को आनन-फानन उठाकर सदर अस्पताल ले गए. उसकी सांसें चल रही थी. वहां से टीएमएच ले जाने के लिए कहा गया. जब शंकर को टीएमएच लेकर परिजन पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, शुक्रवार सुबह परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर ठेकेदार अजीत राय को घेरा. स्टेशन प्रबंधक जीसी मांझी के कार्यालय में घंटो वार्ता चली. आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, राकेश तिवारी, मुन्ना मिश्रा समेत कई नेता आ गए. परिजनों ने छोटी बहन की शादी के लिए 15 लाख रुपये और शंकर की कामक्रिया के लिए एक लाख कुल 16 लाख रुपये देने की मांग की. कुछ समय पहले ही शंकर के पिता केशव यादव का बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया था।
वह भी स्टेशन में ही काम करते थे. शंकर ही घर का खर्च चला रहा था. भाई राहुल यादव ने रेलवे प्रशासन पर आरोप लगाया कि अगर भाई को सही समय में एंबुलेंस मिल जाती और ट्रीटमेंट हो जाता तो जान बच सकती थी. काफी मिन्नत करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. फिर वह टेंपो से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. बहरहाल, परिजन मुआवजे को लेकर अड़ गए हैं. शनिवार को फिर इसे लेकर बैठक होनी है. तब तक परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।