जमशेदपुर : जमशेदपुर में बुधवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब भाजपा की तख्ती लगी स्विफ्ट डिजायर कार (संख्या जेएच 05 डीएल 4743) से बकरी चोरी करते हुए कुछ युवक और एक युवती को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की। कार सवार आरोपी राजनगर के टंगराइन गांव से बकरी चोरी कर भाग रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और बाइक से पीछा करना शुरू किया।
भागने के दौरान कार इतनी तेज़ गति से दौड़ाई गई कि उसके दो पहियों के टायर निकल गए, लेकिन आरोपी करीब 10 किलोमीटर तक कार को रिम पर ही फिल्मी स्टाइल में भगाते रहे। इसी बीच कार सवारों ने हवाई फायरिंग कर डर फैलाने की कोशिश भी की. भागते हुए आरोपी राजनगर मेन रोड से सुंदरनगर थाना होते हुए करनडीह चौक के रास्ते घाघीडीह बस्ती की ओर मुड़ गए। अंततः बस्ती में कार को छोड़ सभी आरोपी फरार हो गए। इस दौरान इलाके में अफरातफरी मच गई और कुछ लोग हादसे का शिकार होते-होते बचे।
घटना से गुस्साए लोगों ने कार पर पथराव किया और हंगामा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में चार युवक और एक युवती सवार थे। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में कार से सात बकरी, खाने-पीने का सामान और चूड़ियाँ बरामद की गईं। सभी बकरियों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है. फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


















