सरायकेला : सीनी ओपी क्षेत्र के उकरी मोड़ के आस पास जंगली भालू देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. भालू ने एक आदमी पर हमला कर उसे घायल भी कर दिया है. वन विभाग की टीम भालू को ट्रेस करने में लग गई है. मामला।बुधवार का बताया जा रहा है. मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उकरी मोड़ के समीप खतुआकुदर गांव में शाम को तकरीबन 4 बजे ग्रामीणों ने एक जंगली भालू को गांव के समीप घूमता देखा. अचानक भालू गांव में घुस गया और घर के बाहर बैठे गंजला हांसदा पर हमला कर दिया. भालू के हमले से गंजला हांसदा के नाक पर गहरी चोट आई है।
भालू की सूचना पर सीनी ओपी पुलिस के साथ वन विभाग भी सक्रिय हो गया और भालू की खोज में जुट गया है. इस संबंध में सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया की खतुआकुदर गांव के समीप जंगली भालू को घूमता देखा गया है. भालू के हमले से गांव का एक ग्रामीण घायल हुआ है. घायल का उपचार करवाया गया और ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया की भालू की खोज में वन विभाग जिले की टीम लगातार गस्त लगा।रही है और भालू को ट्रेस करने में जुट गई है।