जमशेदपुर : डिमना लेक में सोमवार की शाम करीब 6 बजे नहाने के दौरान डूबे मानगो निवासी दो छात्रों में से मंगलवार को पौने 11 बजे प्रतीक रजक (15) का शव सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी से आए गोताखोरों आनंद धीवर, देवाशीष धीवर, नयना धीवर, राखोहरि धीवर व भोला धीवर ने निकाला। घाट से करीब 60 फीट दूर 25 फीट गहराई से निकाला। शव के बाहर आते ही प्रतीक के परिजन रोने बिलखने लगे. प्रतीक के पिता जयंत रजक आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा के शिक्षक हैं और पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांगुड़दा गांव निवासी हैं। उनका पूरा परिवार पिछले कई सालों से डिमना में रहता है।
वहीं आज मंगलवार दोपहर करीब 12.45 बजे चांडिल निवासी पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र नितिन गोराई (17) का शव सोनारी के गोताखोरों की मदद से निकला गया. शव को बाहर निकालते ही उसके पिता शिबू गोराई, ईचागढ़ निवासी मामा मंटू गोराई व नाना आदि फफक फफक कर रो पड़े।
