आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना अंतर्गत सातबोहिनी के धीराजगंज में शनिवार की सुबह खून से लथपथ एक युवक का शव घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान गिरिडीह निवासी राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है। मृतक बीते सोमवार को अपनी पत्नी और बच्चों के गोरागों मुखी के घर में किराए पर रहने आया था। शनिवार सुबह इलाके में तब सनसनी फैल गई जब राजेश कुमार चौधरी का शव खून से लथपथ बंद कमरे में मिला। स्थानीय निवासियों के अनुसार मृतक का घर बाहर से ताला लॉक था।

घर से ज्यादा दुर्गंध आने के बाद स्थानीय लोगों ने उस दरवाजा को खोला। जहां अंदर का नजारा देखकर स्थानीय निवासी अचंभित रह गए। मृतक राजेश चौधरी खून से लथपथ घर में पड़ा मिला। तत्पश्चात स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की दलबल के साथ पहुंचे. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने आशंका जताई है कि मृतक की हत्या मंगलवार को की गई है। जहां हत्या के बाद परिवार के सदस्य गायब है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। दोषी के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



