जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के तुपुदाना में एक महिला की लाश बरामद की गयी. यह आशंका जतायी जा रही है कि उसका बलात्कार के बाद किसी ने मार डाला है. उसकी हत्या हुई है, ऐसा मानकर पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि उसकी पहचान गदरा पंचायत की रहने वाली 38 वर्षीय पुष्पा भूमिज के रुप में हुई है. वह मंगलवार से अपने घर से गायब थी और उसके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।
Advertisements

शरीर पर गंभीर चोट के निशान….
गुरुवार को तुपुदाना के पास झाड़ियो में उसका शव बरामद किया गया. उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाये गये है, जबकि उसके निजी अंगों में भी चोट के निशान पाये गये है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

