जमशेदपुर : झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को डोबो गांव की जनता की समस्याएं सुनीं. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि आदिवासी जमीन का गलत ढंग से
म्यूटेशन कराकर दबंग लोग जबरन जमीन को कब्जा कर रहे हैं. आए दिन जमीन के दलाल गांव में घुमते रहते हैं और गांव के लोगों को डराकर या पैसों के बल पर जमीन लेते हैं. यह हर रोज का समस्या होते जा रहा है। लोगों ने मंत्री से अपनी जमीन बचाने की गुहार लगाई है. मंत्री चंपई सोरेन ने जमीन मामले को लेकर अगस्त महीने में एक बैठक बुलाई है, जिसमें सीओ, बीडीओ प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीण शामिल होंगे.
मंत्री ने साफ कर दिया कि भूमाफिया गरीबों का जमीन हड़प रहे हैं. डोबो का नया ब्रिज बनने से यहां का विकास नहीं, बल्कि गांव के लोगों का विनाश हुआ है. उधर, बड़ी-बड़ी
इमारतें डोबो में बन गई है. जिस पर मंत्री चंपई सोरेन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वैसे अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी जो आदिवासी और सीएनटी एक्ट की जमीन काम्यूटेशन कर रहे हैं।