जमशेदपुर : जमशेदपुर में तंत्र विद्या और तंत्र शक्ति प्राप्त करने के अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर 34 वर्षीय संदीप प्रसाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने से आधे उम्र के 19 वर्षीय अजय बासा को हैवानियत की सारी हदें पार कर उसका गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. संदीप प्रसाद और भरत साहू ने पहले अजय बासा को जमकर शराब पिलाया. बेहोश होने के बाद हाथ पैर बांध कर टैंक में रखा फिर देर रात उसे अपने घर के कमरे में ले जाकर तेज धारदार हथियार से दर्जनों से भी अधिक बार रेतकर हत्या कर डाला। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक अजय उर्फ झंटू और हत्या का आरोपी संदीप प्रसाद दोनों में गहरी दोस्ती थी, लेकिन संदीप अंधविश्वासी था और तंत्र विद्या में उसकी काफी रुचि था. इसी अंधविश्वास के चक्कर में उसने अपने ही दोस्त की बलि दे दी. नवरात्र जैसे पावन अवसर पर हत्या की ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

तंत्र सिद्धि के चक्कर में हत्या की ये पहली घटना नहीं……
आधुनिकता के इस दौर में झारखंड में अंधविश्वास, जादू टोना और तंत्र सिद्धि के चक्कर में बर्बरतापूर्वक हत्या किए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. जमशेदपुर की इस घटना से पहले सितंबर महीने में ही झारखंड के चतरा जिला के टंडवा थाना क्षेत्र खूंटीटोला गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई थी, जहां ओझा गुनी की आशंका में दबंगों ने एक व्यक्ति की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी थी. हत्या से पहले आरोपियों ने धारदार हथियार से मृतक की जीभ काट डाला था. इसके बाद उसकी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दबंगों ने मृतक के शव को जला डाला था. मृतक की पहचान धर्मदेव उरांव के रूप में की गई थी. ओझा गुनी की आशंका में धर्मदेव उरांव की बर्बरतापूर्वक जीभ काटकर हत्या के बाद उसकी लाश को जलाए जाने के मामले में चतरा जिला की टंडवा थाना की पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।



