जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ ने मंगलवार को चावल चोरी मामले में टाटानगर स्टेशन में पदस्थापित दो गुड्स क्लर्क को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टाटानगर गुड्स साइडिंग पर काम करने वाले मुख्य वाणिज्य लिपिक मुकेश कुमार और लिपिक सूरज कुमार की गिरफ्तारी हुई है। इन दोनों पर एक वैगन चावल चोरी का आरोपी है। चावल की कीमत 23 लाख रुपए क्लेम हुई है। टाटानगर आरपीएफ ने दोनों गुड्स क्लर्क को गिरफ्तार कर टाटानगर रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
दरअसल मामला टिटलागढ़ के पास कांटाबांजी से जुड़ा हुआ है। घटना 15 फरवरी की है। इस मामले में कांटाबांजी रेलवे स्टेशन से टाटानगर के लिए 41 वैगन चावल भेजा गया था। गुड्स लिपिकों का कहना है कि टाटानगर में 40 वैगन चावल ही आया है। यहां 41 वैगन आया ही नहीं है। एक वैगन चावल नहीं मिला। मामले में काफी पूछताछ और शिकायत व्यापारी ने की। अंततः कांटाबांजी के व्यापारी ने एक वैगन चावल चोरी का केस दर्ज कराया। यह केस दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मुख्यालय पहुंचा। आरपीएफ के आईजी ने इस मामले में संज्ञान लेकर टाटानगर आरपीएफ प्रभारी को आईओ बनाते हुए मामले की जांच का आदेश दिया। इसके बाद आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन ने मामले में जांच की।
वहीं दोनों गुड्स क्लर्क को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया। सोमवार को पूरे दिन इन दोनों क्लकों से पूछताछ की गई। अंततः मिले सबूतों के आधार पर दोनों गुड्स क्लर्क को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर चक्रधरपुर रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।