जमशेदपुर : गम्हरिया स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म के ट्रैक पर तड़के सुबह एक व्यक्ति का शव आरपीएफ ने बरामद किया है, जिसकी जांच में आरपीएफ पुलिस जुटी हुई है. प्लेटफॉर्म दो के ट्रैक पर मिला शव को लेकर कयास जा रहा है कि यह हादसा है या आत्महत्या. आरपीएफ को सुबह करीब 6:30 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 के ट्रैक पर एक सर कटा शव मिला है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हालांकि रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक प्लेटफार्म पर खड़ा था. वहीं ट्रेन संख्या 12834 अहमदाबाद एसएफ एक्सप्रेस के पार होने के दौरान अचानक ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई. रेल प्रशासन ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है।