जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना से ठीक सटे विजय कुमार उर्फ मोनू के घर में घुसकर गोली मारने के मामले में आशीष का नाम सामने आ रहा है. इसके अलावा भी मामले में अन्य आरोपियों की जानकारी पुलिस टीम ले रही है. वहीं मोनू सिंह गणेश सिंह का करीबी बताया जा रहा है।
वहीं आशीष की बात करें तो वह कन्हैया सिंह के घर के ठीक बगल में ही प्रधान टोला में रहता है. ऐसा आशंका जताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर मोनू को गोली मारा गया है. घटना के बाद पुलिस ने मोनू के घर से डीबीआर को जब्त कर लिया है. उसके हिसाब से ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद खुद सिटी एसपी मौके पर पहुंचे थे. साथ ही पुलिस अपने मुखबिरो से भी मामले की टोह लेने में जुट गई है।
बाइक सवार बदमाश मोनू को गोली मारने गए थे, लेकिन बीच में पड़ोस की एक महिला और एक मिस्त्री सामने आ गए ऐसे में वे दोनों भी गोली का शिकार हो गए।
Advertisements