जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणनगर मुर्गापड़ा में एक घर में चूल्हा में खाना बनाने के दौरान एक महिला (रानी महतो उम्र 28 वर्ष) की साड़ी में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद महिला चिल्लाने लगी महिला को बचाने के क्रम में किशोर बीद (उम्र 32 वर्ष) नामक व्यक्ति भी आग की चपेट में आ गया. दोनो को इलाज के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रानी महतो खाना बना रही थी. वह खाना बनाने का काम करती है. और किशोर बीद भी कारीगर है पार्टी में खाना बनाने का ठेका लेता है।
Advertisements