CAA कानून से उत्पीड़ित लोगों के लिए भारत में नागरिकता पाने का मार्ग प्रशस्त होगा साथ ही साथ अल्पसंख्यकों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस कदम : रवि जायसवाल
जमशेदपुर : समाजसेवी रवि जायसवाल ने मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन कानून लागू के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि CAA कानून से धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को गंभीर झटका लगेगा. भाजपा के 2019 घोषणापत्र में CAA लागू करने का संकल्प था. इससे उत्पीड़ित लोगों के लिए भारत में नागरिकता पाने का मार्ग प्रशस्त होगा. केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक कदम उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. भाजपा के निश्चय पत्र का एक प्रमुख संकल्प को देशभर में लागू करने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. CAA का यह कानून पड़ोसी देशों में यातनाएं झेल रहे धार्मिक अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी समाज के लोगों को नागरिकता प्रदान करेगा।