जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा उलीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा के द्वारा आज समता नगर में वृद्धा, विधवा एवम विकलांग पेंशन एवम वोटर कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वैसे लोग आए थे जो कार्य दिवस के दिन मानगो नगर निगम अथवा प्रज्ञा केंद्र जा नहीं सकते हैं। रोज कमाने खाने वाले मजदूर वर्ग के लोगों के लिए रविवार छोड़ दूसरा दिन अपने वृद्धा एवं विधवा पेंशन के साथ साथ मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए कार्यालय जाना संभव नहीं है समता नगर में शिविर में लगभग सैकड़ों लोगों ने वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन और मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया। सभी जरूरी कागजातों के जांचोपरांत सबका आवेदन लिया गया। जिसमे 110 लोगो ने नया वोटर आईडी 60 लोगो ने पेंशन एवम 20 लोगो ने पहचान पत्र बनवाने के लिए सांसद द्वारा जारी पत्र के लिए आवेदन किया। इन सभी आवेदन को सूचीबद्ध कर संबंधित विभागों में भेजकर पुनः लोगों को सूचित किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता विकास सिंह ने किया। विकास सिंह ने कहा सरकार को सनम बस्ती के प्रत्येक घर में जाकर अभियान चलाकर लोगों को वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन सहित राशन कार्ड बनवाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल के अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान, विकास सिंह , राकेश लोधी,पवन राय, प्रमोद मालाकार , सुमित शर्मा , गोपी चौधरी, अजय लोहार , मनोज ठाकुर के अलावा अन्य गणमान्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा उलीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा के द्वारा वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन व वोटर कार्ड बनाने के लिए शिविर का हुआ आयोजन
Advertisements