जमशेदपुर : रवि जायसवाल के सहयोग से महिला हुई स्वस्थ, बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व समाजसेवी रवि ने भेजी थी आर्थिक सहायता, चाईबासा के गुटूसाई गांव में आशा लोहरा नाम की एक महिला काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी कारण उनकी कमर की टूटी हुई हड्डी थी जिसका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा था. परंतु महिला के परिवार वालों के पास इतना पैसा नहीं था कि वह डॉक्टर की फीस व लाने ले जाने का खर्च वहन कर सके।
इस बात की जानकारी जैसे ही समाजसेवी रवि जायसवाल को हुई तो उनको आर्थिक मदद भेजी जिसके वजह से महिला का आगे का इलाज संभव हो सका और अब महिला स्वस्थ है और चल फिर रही है. महिला का कहना है कि रवि जायसवाल के द्वारा भेजे हुए पैसे की मदद से ही उनके आगे का इलाज संभव हो सका इसके लिए महिला ने उनका हृदय से धन्यवाद कहा है आपको बता दें कि मरीज आशा लोहरा के घर में केवल उनकी एक बेटी और उनका एक छोटा बेटा है. महिला की तबीयत खराब होने की वजह से उनके घर में पैसे की काफी तंगी चल रही थी. रवि जयसवाल जैसे समाजसेवी की तत्परता और सूझबूझ से महिला स्वस्थ होकर घर लौट गई है।


















