जमशेदपुर : झारखंड में चल रहे मंत्रिमंडल विस्तार के बीच आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से यह मांग रखी है कि वह एक दलित, एक मुस्लिम और एक पिछड़े को उप मुख्यमंत्री बनाए, काशिफ़ रज़ा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जिस विचारधारा की बात करती है और पार्टी ने जिस आंदोलन से अपना अस्तित्व बनाया है उसमें आदिवासी, दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को अगर बराबर का प्रतिनिधित्व ना मिले तो यह इस बात का सबूत होगा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने विचारधारा और उद्देश्यों को भूल चुकी है।
श्री रजा ने कहा कि झारखंड में पिछले 23 सालों में ना तो हर समाज को उनके जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व मिला ना ही आदिवासियों, दलितों, मुसलमानो और पिछड़ों का विकास हुआ, स्थिति जस की तस बनी हई है, झारखंड की 90% से अधिक जनसंख्या अब भी अपने हक़ और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होने यह भी कहा कि आज़ाद समाज पार्टी हर स्तर पर और हर समाज को उनके जनसंख्या के अनुपात में उन्हें प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए संघर्षरत है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए पार्टी झारखंड के युवा और महिलाओं को जागरूक कर उन्हें राजनैतिक प्रतिनिधित्व दे रही है।
Advertisements