जमशेदपुर : नारायण प्राइवेट आईटीआई में वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया साथ ही साथ विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। जिसमें कॉलेज के संस्थापक प्रोफेसर जटा शंकर पांडे, कॉलेज के सदस्य प्रोफेसर सुदिष्ट कुमार, श्रीनिवास ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामढ, थाना प्रभारी अमित कुमार, टाटा कमिंस के एग्जीक्यूटिव मैनेजर शिल्पी वत्स, टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर नवनीत वत्स, अधिवक्ता निखिल कुमार, टेंगाडीह पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह सरदार, लूपुंगडी पंचायत के उप मुखिया दुर्गा चरण गोप, भाजपा के वरिष्ठ नेता भोला सिंह सरदार, जेएमएम के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ मंडल, अंगद सिंह के साथ-साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, कॉलेज के शिक्षक अमित कुमार, शांति राम महतो, जगन्नाथ प्रमाणिक, जयंत बनर्जी एवं शिक्षकेतर कर्मचारी में पवन कुमार महतो, अजय कुमार मंडल आदि शामिल हुए।
ट्रेड फिटर से मयंक चावड़ा को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान जयदेव दास, तृतीय स्थान अरुण रजक, ट्रेड इलेक्ट्रीशियन से प्रथम स्थान शिकार मांझी, द्वितीय स्थान सुरेश प्रसाद, तृतीय स्थान विश्वजीत गोप, ट्रेड फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट से संजीत महतो, ट्रेड हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरमेंट से मंत्री कैवर्त, ट्रेड सर्वेयर से अनिकेत कश्यप को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की गई इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक प्रोफेसर जटा शंकर पांडे ने कहा कि देश का विकास कौशल व्यक्ति से ही हो सकता है। आज देश को हर क्षेत्र में कौशल व्यक्ति की जरूरत है जो कि आईटीआई करने के बाद ही वह सक्षम होगा।