“जमशेदपुर के साकची में बालिका उच्च में भी किया गया कार्यक्रम का आयोजन डीसी, विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद सहित कई अतिथि रहे मौजूद सहित कई”
जमशेदपुर : एक तरफ जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित टीवीएस विद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सूबे के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (एसओई) का माउस का बटन दबाकर ऑनलाइन उद्घाटन किया वही दूसरी तरफ जमशेदपुर के साकची में बालिका उच्च में भी इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीसी विजया जाधव, विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद सहित स्कूल के शिक्षक और भारी तादाद में छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक इस कार्यक्रम का में भाग लिए. सभी छात्र छात्राओं और उनके अभिभावको के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। कई छात्र-छात्राओं ने इस योजना के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद दिया।
डीसी विजया जाधव ने बालिकाओं की शिक्षा पर दिया जोर कहा…..
डीसी विजया जाधव ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की अब समय बदल गया है एक दौर था की महिला को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए सोचना पड़ता था। लेकिन समय के साथ साथ अब सबकुछ बदल गया है। अब किसी तरह की कोई सोचने और संकोच करने वाली बात नही है। लड़किया किसी भी क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती लेकिन उसके लिए लड़कियों को आगे आना होगा और सरकार की दी योजना का फायदा उठाना होगा और अपना अपने माता पिता और समाज के साथ साथ देश का भी नाम रौशन करना होगा। तब जाकर हम एक सही स्थान और सही मुकाम हासिल कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित टीवीएस विद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सूबे के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (एसओई) का माउस का बटन दबाकर किया ऑनलाइन उद्घाटन किया।
इसके अंतर्गत जिले के दो उत्कृष्ट विद्यालय प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार भी शामिल है। जिसका आज शुभारंभ हुआ। इन विद्यालयों का संचालन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अंग्रेजी माध्यम से किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उक्त विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों/जन प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।