जमशेदपुर : राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए झामुमो विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के माध्यम से राज्य की हर जाति वर्ग की 25 वर्ष से 50 वर्ष की बहन बेटियों और महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 आर्थिक मदद करने का फैसला लिया है, इसके साथ ही राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाते हुए 200 यूनिट मुफ्त बिजली देना राज्य के लोगों के एक बड़ी उपलब्धि है।
वही हमारे कृषि मंत्री के द्वारा राज्य के किसान भाइयों को राहत पहुंचाते हुए ₹2 लाख रुपये तक की कृषि ऋण माफी की घोषणा किसान भाइयों के चेहरे पर खुशी लाने के साथ-साथ किसानों के प्रति राज्य सरकार की संजीदगी को दर्शाता है ।
उन्होंने भाजपा आज सुगठबंधन के नेतृत्व वाली सरकार पर लगभग 15 वर्षों से ज्यादा समय तक शासन करने के बावजूद राज्य वासियों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आने को जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने का उन्होंने काम किया था , बाकी बचे कार्यों को वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जन आकांक्षा के अनुरूप पूरा करने का काम कर रहे हैं।
Advertisements