जमशेदपुर : कदमा थाना के सब इंस्पेक्टर पर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के कथित आरोपों की जांच अब तेज हो गई है। शुक्रवार को पीड़िता ने अपने भाई संग सिटी एसपी से मुलाकात कर विस्तृत बयान दर्ज कराया। उसने सब-इंस्पेक्टर द्वारा किए गए व्हाट्सएप कॉल और चैट सन्देश भी प्रस्तुत किए। सिटी एसपी ने कहा कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जांच स्वयं कर रहे हैं।

इधर, साकची के महिला थाना में पीड़िता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न व अवैध संबंध के आरोपों को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है। शुक्रवार दोपहर को महिला थाना प्रभारी ने पीड़िता को FIR की निशुल्क प्रति सौंप दी। विदित हो कि, भाजपा नेता अंकित आनंद ने बुधवार रात कदमा थाना के भ्रष्टाचार मामले को ट्विटर पर उठाते हुए मुख्यमंत्री, डीजीपी और जमशेदपुर एसएसपी से हस्तक्षेप की मांग की थी। एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए और सिटी एसपी ने गुरुवार से ही कार्रवाई शुरू कर दी।
शुक्रवार को अंकित आनंद ने फिर ट्वीट कर FIR दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री, एसएसपी व सिटी एसपी का आभार जताया। साथ ही सुझाव दिया कि जांच सिर्फ एक सब-इंस्पेक्टर तक सीमित न रहे बल्कि कदमा थाना के पूरे सिस्टम की जांच होनी चाहिए। उन्होंने पिछले 3 दिनों के सभी CCTV फुटेज जब्त करने की मांग की है। कहा कि किसके प्रभाव, दबाव या इशारे पर एस.आई. ने एक लाख रुपये रिश्वत का डिमांड किया इसका खुलासा सिटी एसपी को करना चाहिए।



