जमशेदपुर : लुडुबेडा में 157 बटालियन के कमांडेंट भूपाल सिंह की अध्यक्षता में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसमे कुमार राकेश रंजन (उप कमांडेंट), नवजोत सिंह (सहायक कमांडेंट), अश्वनि मल्लिक (चिकित्साधिकारी/157 बटा) ने भाग लिया। C/157 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा ग्राम- लुडुबेड़ा एवं आसपास गांवों के बच्चे/स्थानीय लोगो को फुटबाल किट, सोलर लैंटर्न, फावड़ा एवं हाशिया की वितरण किया गया। जिससे ग्रामीणों से ताल मेल बरकरार रखने एवं ग्रामीणों को मदद करने हेतु 157 बटालियन सीआरपीएफ हमेशा आगे रहती है।
Advertisements