जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र की बस्ती से जुड़े नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त से मिला और क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा।

















































प्रतिनिधिमंडल ने सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद आकिब जावेद को बताया कि जवाहर नगर रोड नंबर-13 बी के नीचे एक बड़ी नाली स्थित है, जिसके ऊपर से ही लोगों का आना-जाना होता है। बीते एक सप्ताह में दो बार लोग नाली में गिर चुके हैं, जिससे उनके हाथ और पैर टूटने जैसी गंभीर घटनाएं हुई हैं। कई बार आवेदन देने के बावजूद अब तक नाली निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। हर बार कार्यालय आने पर केवल आश्वासन ही मिलता रहा है।
इस दौरान अंसार खान ने दो टूक कहा कि
“अब आश्वासन नहीं, ज़मीन पर काम चाहिए।”
मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद ने मौके पर ही संबंधित इंजीनियर को तलब किया और निर्देश दिया कि यदि नाली का प्रस्ताव पास हो चुका है तो एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश निर्माण में देरी होती है, तो अस्थायी रूप से स्लैप डालकर रास्ता सुरक्षित किया जाएगा, ताकि किसी और हादसे से बचा जा सके।
गंदगी और सफाई व्यवस्था पर भी उठी आवाज
प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की बदहाल सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई। अंसार खान ने बताया कि बस्ती के अधिकांश रास्तों पर गंदगी फैली हुई है और नियमित सफाई नहीं हो रही है। उन्होंने मांग की कि हफ्ते में कम से कम तीन बार झाड़ू लगवाने की व्यवस्था की जाए।
इस पर सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद ने आश्वासन दिया कि
“कल से ही बस्ती में नियमित झाड़ू लगवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।”
ये लोग रहे मौजूद….
आज के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस पार्टी के मानगो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह, अली इमाम, नूर आलम, तमस तबरेज, अयान खान, मोहम्मद राजा, बिलाल, मोहम्मद अजीज सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।





