जमशेदपुर : तीन दिवसीय राजू झा एवं देवेश सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन न्यू केबल टाउन सेंट्रल पार्क में संपन्न हुआ… जिसमें कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया और सभी ने अपनी क्षमता अनुसार प्रदर्शन करके अच्छा खेल का प्रदर्शन किया… इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच शीशम बॉयज क्लब और कंचन नगर के बीच खेला गया जिसमें कंचन नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 44 रन का स्कोर 8 ओवर में खड़ा किया… इस स्कोर का पीछा करते हुए शीशम बॉयज क्लब की टीम ने 5 विकेट से या मैच को जीत कर इस केबल प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया… फाइनल के मैन ऑफ द मैच प्रवीण अथवा ओवरऑल मैन ऑफ द सीरीज अमन ओझा को दिया गया… इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी , भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री अमरप्रीत सिंह काले , भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार, समाजसेवी शिव शंकर सिंह एवं ब्रह्मर्षि विकास मंच के अनिल ठाकुर उपस्थित थे… मंच का संचालन विपिन झा के द्वारा किया गया.. कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव, चिंटू, सोनू, सुमित, रोहन ,अभिषेक, आदित्य तिवारी ,अमन, बिट्टू , देवासी झा. विवेक. ने अहम योगदान दिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
CRICKET NEWS : तीन दिवसीय राजू झा एवं देवेश सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन…. एसबीसी बना विजेता व कंचननगर बना उपविजेता…
Advertisements