जमशेदपुर : आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के सरायकेला-खरसावां जिला प्रभारी मोहम्मद फैयाज आलम ने कहा कि जब भारत पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध खत्म कर सकता है, तो व्यापारिक लेन-देन क्यों जारी है ? उन्होंने मांग की कि “ना भारत से पाकिस्तान कोई सामान जाए और ना वहां से आए।” सिर्फ क्रिकेट ना खेलने से देशभक्ति अधूरी है, असली मोहब्बत तो तब दिखेगी जब हर स्तर पर दूरी हो।
Advertisements
