जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत डीएवी मध्य विद्यालय के पास रहने वाले देव ठाकुर को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली देव के कंधे पर लगी. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से भाग निकले. घटना के बाद देव के साथियों ने उसे इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. देव के साथियों ने बताया कि देव अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी एक युवक पैदल आया और देव पर गोली चला दी. हमलावर को पकड़ने का भी प्रयास किया गया पर वह तेजी से फरार हो गया. बताया जाता है कि गोली रविदास गिरोह के सदस्य ने चलाई है।
Advertisements