जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 14 के पास स्थित एक अपार्टमेंट में सोमवार शाम छापेमारी कर पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में ओल्ड पुरुलिया रोड के जीएन कॉलोनी निवासी शहनवाज अंसारी, शहजादा उर्फ अली राजा और जाकिर नगर निवासी मो आतिब हसन शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया है, जिसकी मैगजीन में छह जिंदा गोलियां थीं. वहीं मामले में पुलिस फरार चल रहे संजू उर्फ संजय मुखर्जी की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आज मामले का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कर दिया है। और इस घटना में सलिप्त आरोपियों को जेल भेज रही है।
Advertisements