जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी मैदान में अपराधियों के बीच हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक शुभम कुमार है, जो बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, कैरेज कॉलोनी फुटबॉल मैदान के पास शुभम अपने साथी के साथ शराब पी रहा था. इसी बीच उन लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच विवाद में उसका हत्या हो गया।
उसको लहूलुहान हालत में छोड़कर सारे साथी भाग निकले. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उसको उठाया और अस्पताल ले गई, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिर में गोली लगी थी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस घटना में शामिल युवकों की पहचान कर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. मृतक पहले बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में रहता है, लेकिन पहले वह भी कैरेज कॉलोनी में रहता था।
Advertisements