जमशेदपुर : शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुलवारी कॉलेज के पास शर्मा फर्नीचर में गोली चलने का एक मामला प्रकास में आया है। मंगलवार को देर शाम अचानक गोली चलने की सूचना पर डीएसपी भोला प्रसाद गोलमुरी व साकची थाना प्रभारी मौके पर पहुच कर मामले की जांच में जुट गए. उधर पुलिस के द्वारा जांच के दौरान घटना स्थल से दो जिंदा गोली बरामद किया गया. गोली चलने की घटना का किसी तरह की पुष्टि नही हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शर्मा फर्नीचर के दुकान बंद होने के बाद घटना घटी है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरा जांच कर आगे की कारवाई में जुट गई है।
Advertisements