जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की देर रात सतबोहनी-सापड़ा मार्ग पर स्थित एक होटल के पास अपराधी बाबू दास को ताबड़तोड़ 5-6 गोलियां मारीं. उसे टीएमएच अस्पताल ले जाया गया है. यहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह दल-बल के साथ टाटा मुख्य अस्पताल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये हैं. इससे पूर्व भी उस पर दो बार हमला हो चुका है. थाना प्रभारी ने बताया कि बाबू दास पर पांच-छह गोलियां चलायी गयी है, जो उसके हाथ, पैर व पेट में लगी है. गोली चलाने वाले अपराधियों में अज्जू थापा और आनंद का नाम आ रहा है. अज्जू थापा अपराधी संतोष थापा का साला है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Advertisements