उलीडीह थाने में हुआ जोरदार प्रदर्शन मोहम्मद रहमत की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करूंगा एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन : विकास सिंह
जमशेदपुर : मानगो डिमना बस्ती ऊपर टोला की रहने वाली बसंती कर्मकार (काल्पनिक नाम) दिहाड़ी मजदूरी में रेजा का काम करती है महीने भर से वह आजाद नगर रोड नंबर 13 तैय्यबा मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद रहमत नामक राजमिस्त्री के साथ काम कर रही थी। मौके का फायदा देख काम देने का लालच दे कर मोहम्मद रहमत ने (बसंती कर्मकार) काल्पनिक नाम के साथ शारीरिक शोषण किया और वीडियो बना लिया। कुछ दिन बाद महिला के ऊपर वीडियो दिखला कर धर्मांतर कर विवाह करने का दबाव बनाने लगा। महिला जब काम में निकले तो उसे चलना मुश्किल कर दिया उसकी साइकिल को छीन लिया और जबरन उसको अपने साथ ले जाने लगा। बसंती कर्मकार (काल्पनिक नाम) ने पूरे मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को 20 जुलाई को दूरभाष में दिया।
बसंती कर्मकार ने विकास सिंह को बताया की मोहम्मद रहमत उसे गलत काम करवाने के लिए डराने धमकाने का काम कर रहा है। विकास सिंह कांवर यात्रा में रहने के कारण बसंती कर्मकार को मामले की जानकारी थाने में देने को कहा। बसंती कर्मकार ने उलीडीह थाने में मामले की लिखित जानकारी 21जुलाई दिया साथ ही साथ वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में भी शिकायत कोषांग में इसकी शिकायत की जिसकी प्रतिलिपि बसंती कर्मकार के पास है। शिकायत के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई नहीं होने के बाद मोहम्मद रहमत का मनोबल बढ़ गया मोहम्मद रहमत बार-बार बसंती कर्मकार को फोन कर गंदी गंदी बात कर ब्लैक मेलिंग करने का काम कर रहा है शादी का दबाव बनाते हुए जान मारने की धमकी भी दे रहा है। डर से सहमीं बसंती कर्मकार भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क कर को पुलिस को दस दिन पूर्व दिया हुआ आवेदन दिखाते हुए कहा कि मैं गरीब महिला हूं मेरी सुनवाई नहीं हो रही है और मोहम्मद रहमत मेरा वीडियो वायरल करते हुए मुझे ब्लैक मेलिंग कर रहा है मेरा जीना मुश्किल हो गया है।
विकास सिंह दलबल के साथ बसंती कर्मकार और उसके पति को लेकर उलीडीह थाना में प्रदर्शन किया और मौके में मौजूद पुलिस के अधिकारी से जानना चाहा कि इतनी ज्वलंत मुद्दे में दस दिन हो गए कार्रवाई क्यों नहीं हुई। पुलिस ने कहा कि कार्रवाई जल्द की जाएगी विकास सिंह ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार के दिन एसएसपी कार्यालय में बसंती कर्मकार के परिजनों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। आज प्रदर्शन करने में मुख्य रूप से विकास सिंह, अमरिंदर पासवान, प्रोफेसर यूपी सिंह, दुर्गा दत्ता, संदीप शर्मा, गोपी चौधरी, जीतू गुप्ता, राम सिंह कुशवाहा, शीतल रजक, राकेश दुबे, संजू देवी, रीना सिंह, सोनू कश्यप, मुख्य रूप से शामिल थे।