जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ रास्ते में छेड़खानी की गयी. घटना का विरोध करने पर आरोपी बारीनगर का रहनेवाला असलम परवेज को बनाया गया है. घटना शनिवार की रात 8 बजे की है. घटना के समय युवती टिनप्लेट स्थित बैंक के पास से गुजर रही थी. इस बीच ही आरोपी ने रास्ते में घेर लिया था।
कनबाली व रुपये छिनतई का लगाया आरोप….
घटना में युवती ने आरोपी पर रुपये और कनबाली की छिनतई करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद दूसरे दिन मामला गोलमुरी थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने बारीनगर का असलम परवेज के खिलाफ गाली-गलौज करने, मारपीट करने, छेड़खानी करने और छिनतई करने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज किया है. समाचार लिखे जाने तक मामले में गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
Advertisements