जमशेदपुर : सीतारामडेरा पुलिस ने छायानगर स्लम बस्ती में छापेमारी कर शुक्रवार की देर रात 10 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ बस्ती के ही रहनेवाले अजय यादव को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ सीतारामडेरा पुलिस को आये दिन ब्राउन शुगर का धंधा करने की शिकायत मिल रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना पर बस्ती में छापेमारी की थी और वह ब्राउन शुगर के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पहले भी जा चुका है जेल…
सीतारामडेरा पुलिस का कहना है कि अजय यादव इसके पहले भी ब्राउन शुगर बिक्री करने के मामले में जेल गया है. जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से इसी धंधे में लग जाता है. पुलिस को उसने अपने साथियों का भी नाम बताया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस संभावित जगहों पर छापेमारी भी कर रही है।
Advertisements