जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में समधी ने समधन का चाकू से पहले गला रेता उसके बाद समधन के घर में आग लगाकर खुद भी आत्महत्या करने का किया प्रयास। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही बर्मामाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले एमजीएम अस्पताल लेकर गई। जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि सोमा चटर्जी नामक महिला की बड़ी बेटी सीमा राय के श्वसुर रंजीत राय रविवार की सुबह समधन के घर पहुंचा और किसी बात को लेकर समधन के साथ तू तू मैं मैं हुई। जिसके बाद रंजीत राय ने समधन की चाकू से गला रेत दी। उसके बाद समधन के मकान में आग लगाकर रंजीत ने खुद भी गला रेत ली। पड़ोसियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। उधर घटना की सूचना मिलते ही रंजीत राय की बहू यानी सोमा की बड़ी बेटी सीमा राय मौके पर पहुंची और खून से लथपथ अपनी मां को देख बेसुध हो गई। सीमा ने बताया कि उसका ससुर सब्जी लाने की बात कहकर घर से निकला था मगर उसके मायके पहुंचकर उसकी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। उधर अगलगी की घटना से घर में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए। किसी तरह पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया। घटना क्यों घटी है पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतक की दो बेटियां हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। बड़ी बेटी सीमा राय सिद्धू कानू बस्ती में ब्याही गई है, जबकि छोटी बेटी रोमा की शादी गोल पहाड़ी में हुई है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Crime : समधी ने समधन का चाकू से पहले गला रेता उसके बाद समधन के घर को किया आग के हवाले, फिर किया आत्महत्या का प्रयास
Advertisements