जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के तिलकनगर रोड नंबर एक की रहने वाली रितु सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 21 जून की देर रात चोरी कर ली। घटना के समय रितु सिंह अपने ही पड़ोस के घर में गयी हुई थी। समारोह के कारण वह रात को वहीं पर रह गयी थी। दूसरे दिन सुबह 7 बजे जब अपने घर पर पहुंची, तब देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद घटना की जानकारी परसुडीह थाने में जाकर दी। रितु सिंह ने बताया कि चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर अलमारी से नकदी समेत जेवर की चोरी कर ली। घटना में उसे 90 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है। सूचना पर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि आस-पास सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। पुलिस अपने मुखबिरों को भी लगाकर मामले का खुलासा करने के लिये छापेमारी कर रही है।


















