जमशेदपुर : साइबर बदमाश आम तौर पर किसी-न-किसी तरह का झांसा देकर शहर के लोगों से रुपये की ठगी किया करते हैं लेकिन गोलमुरी की एक महिला के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. उनके पास न तो किसी का कॉल आया और न ही मोबाइल पर किसी तरह का मैसेज ही आया था. रुपये की जरूरत पड़ने पर जब एसबीई बैंक में रुपये निकालने के लिये गयी, तब पता चला कि उनके खाते 80 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है। इसके बाद घटना की लिखित शिकायत महिला की ओर से बिष्टुपुर साइबर थाने में की गयी है।
एसबीआई साकची ब्रांच से निकाले गये रुपये…
गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूइलाडुंगरी लाइन नंबर 17 की रहने वाली माला शर्मा के अनुसार वह 3 अगस्त को साकची एसबीआई बैंक से रुपये निकालने के लिये गयी हुई थी. इस बीच ही उन्हें बैंक की ओर से बताया गया कि उनके खाते से 18 जुलाई और 28 जुलाई को कुल 10 बार में 80 हजार रुपये की निकासी की गयी है. माला शर्मा के खाते से रुपये की निकासी कैसे हो गयी, इसकी जांच करने की मांग को लेकर उन्होंने साइबर थाने की लिखित शिकायत दी है।