जमशेदपुर : मानगो नगर निगम अंतर्गत गुरुद्वारा बस्ती, संकोसाई, सुखना बस्ती समेत अन्य क्षेत्रों में पानी की किल्लत को देखते हुए विजय जाधव ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक की तथा अवश्य दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के बीच यह बात सामने आई कि पानी सप्लाई के दौरान कई घरों के लोगों द्वारा अवैध मोटर का उपयोग किया जाता है ।जानकारी प्राप्त होते ही उपायुक्त विजया जाधव ने सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसे मोटरों को जब्त किया जाए।
Advertisements