जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू कपाली बस्ती में शुक्रवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब 19 वर्षीय युवक कृष्णा नायक पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। हमले में युवक के सिर, कान और पीठ पर गहरे जख्म आए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

















































घायल के भाई युवराज नायक के अनुसार, कृष्णा घर के पास बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान बस्ती का ही रहने वाला बाबी पीछे से चापड़ लेकर पहुंचा और बिना किसी चेतावनी के उस पर लगातार वार करने लगा। अचानक हुए हमले से कृष्णा संभल नहीं पाया और लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
शोर-शराबा सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे, तो आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का कहना है कि हमले की स्पष्ट वजह फिलहाल सामने नहीं आई है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि मामला किसी पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है। बताया गया कि परिवार की आजीविका सामान्य मजदूरी पर निर्भर है, जबकि घायल का भाई रंग-रोगन (पेंटिंग/सजावट) का कार्य करता है।
घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी बाबी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।





