जमशेदपुर : बजरंग सेवा के धर्मवीर महतो ने गणिनाथ पार्टी क्लब के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गणिनाथ मंदिर क्लब के सामने में टाटा स्टील के दोनों क्वाटर के खाली जगहों को बॉस लगाकर अवैध कब्जा किया गया है. जो सरासर गलत है।
धर्मवीर महतो ने कहा कि कुछ दिनों से एक गरीब बेसहाय अपने परिवार पोषण के लिए एक व्यक्ति ने एक टेबल लगा कर आयरन करता था जो कि वहां बस्ती के लोग मिलकर वहां लगवाया था।
लेकिन असामजिक तत्वों ने वो अपना कब्जा बताकर उसे गरीब बेसहाय को हटाना चाहता है. और उस टाटा स्टील के जगह को हथियाना चाह रहा है. अगर इस तरह का हुआ तो पूरा बस्ती जोरदार विरोध करेगी और टाटा स्टील को ज्ञापन देकर इस कब्जे को मुक्त कराने की कोशिश करेगी।
सरासर बेबुनियाद और अफवाह है :
वही गणिनाथ क्लब के अध्यक्ष से फोन पर इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने ने इस मामले से साफ इनकार किया और कहा कि ये सभी आरोप सरासर गलत है और कही किसी तरह का कोई अवैध कब्जा नहीं है. सब अफवाह है. क्लब को बदनाम करने की साजिश चल रहा है।